देहरादून: फर्जी एग्रीमेंट से राजपुर रोड स्थित छायादीप सिनेमा की जमीन बेचने की कोशिश करने वाले चारों आरोपितों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित जमीन के असली मालिक की ओर से भेजी गई टीम से ही जमीन का सौदा कर रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को एक होटल से गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
धारा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि राजपुर रोड स्थित छायादीप सिनेमा हाल वाली संपत्ति डिफेंस कालोनी नई दिल्ली निवासी तनमीत सिंह के नाम है, जबकि संपत्ति पर कब्जा किसी और का है। तनमीत सिंह ने संपत्ति की देखरेख करने के लिए कर्मचारियों को रखा हुआ है। इसी बीच तनमीत सिंह को सूचना मिली कि क्लेमेनटाउन निवासी रविंदर सिंह, आवास विकास कालोनी जिला सहारनपुर निवासी संदीप कुमार जैन, गणेशपुर रुड़की निवासी लक्ष्मी चंद और सेक्टर 143 नोएडा निवासी सुधीर पोखरियाल फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति को बेचना चाह रहे हैं।
एक बड़े होटल में चल रही थी दोनों पार्टियों की डील
आरोपितों ने यह अफवाह फैलाई थी कि तनमीत सिंह अब काफी बुजुर्ग हो चुके हैं जोकि चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनका 50 लाख रुपये में जमीन बेचने का एग्रीमेंट हो चुका है, जिसमें तनमीत सिंह ने कहा है कि जमीन 13 करोड़ रुपये में बेच दो। आरोपितों ने जो पार्टी इस समय संपत्ति पर काबिज है, उसके साथ भी एक फर्जी एग्रीमेंट बनाया कि तनमीत सिंह के साथ उनका कोई विवाद नहीं है।
आरोपितों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए तनमीत सिंह ने अपने ही कुछ परिचितों को ग्राहक बनाकर भेजा। बुधवार को राजपुर रोड एक बड़े होटल में दोनों पार्टियों की डील चल रही थी। आरोपितों ने पार्टी से यहां तक कि जिस समय संपत्ति की रजिस्ट्री होगी उस समय तनमीत सिंह उपस्थित हो जाएंगे। इसी दौरान पहु़ंच शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित रविंदर सिंह, संदीप कुमार जैन, लक्ष्मी चंद और सुधीर पोखरियाल को गिरफ्तार कर लिया।