सिरसा। (सतीश बंसल इंसां ) शहर के अनाज मंडी स्थित ए ब्लॉक निवासी स्वास्तिक बंसल पुत्र पूजा-मुकेश बंसल ने मात्र 23 साल की उम्र में सीए बनने का गौरव हासिल कर अपने अभिभावकों व समाज का नाम रोशन किया है। स्वास्तिक बंसल की सफलता पर परिजन भी फूले नहीं समा रहे हंै। इस सफलता पर ओडिसा के राज्यपाल (Odisha Governor) प्रो. गणेशीलाल व सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने महाराजा अग्रसैन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्तिक बंसल को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्वास्तिक बंसल ने बताया कि उसके पिता मुकेश बंसल के दोस्त अशोक सिंघल सीए है |
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सीए अशोक सिंघल से ही प्रेरणा पाकर उसने सीए करने का मन बनाया और मात्र 23 साल की उम्र में ही सीए की परीक्षा उत्त्तीर्ण कर अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया। अभिभावकों ने भी उसका भरपूर सहयोग किया और हर पल प्रोत्साहित किया। स्वास्तिक ने बताया कि वह सीए के अलावा यूए-सीएमए, एमबीए बंैकिंग एंड फाइनेंस, एम कॉम की डिग्री कर चुका है। उसके परिवार में बड़ा भाई डा. जागृत बंसल है, जोरेडियोलॉजी की डिग्री कर रहा है। वर्तमान में स्वास्तिक बार इंकम टैक्स में कोषाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहा है। स्वास्तिक बंसल की इस उपलब्धि पर अग्र समाज के सभी सज्जनों ने उसे बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। (Odisha Governor)
ये भी पड़े-District Police का “सिलिंग प्लान”, 68 नाके लगाकर जिला तथा बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से किया गया सील