नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर खुल कर बात की और बताया कि आखिर उनके नेतृत्व में टीम कैसी होगी और किस दिशा में काम करेगी। सबसे पहले उन्होंने संकेत दिया कि इंग्लैंड टीम के दो सबसे सफल गेंदबाद स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन की वापसी होगी। मतलब इंग्लैंड टीम को न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। ऐसे में ये जोड़ी खेलते हुए नजर आ सकती है। इस सीरीज की शुरुआत 2 जून से लार्ड्स में होगी।
इन दोनों गेंदबाजों को वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल नहीं किया गया था और सेलेक्टर्स ने इनके स्थान पर युवा चेहरों को तरजीह दी थी। इस दौरे में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इस घटनाक्रम के बाद राब की इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर बने और उन्होंने कप्तानी पद के लिए स्टोक्स को मना लिया।
कप्तान बनने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि वे टीम में एक बार फिर से विनिंग कल्चर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा मैं इंग्लैंड के लिए मैच जीतना चाहता हूं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनें और मेरी राय में अगर स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन फिट हैं तो वे चयन के लिए उपलब्ध हैं।
उप-कप्तान के रोल पर क्या बोले स्टोक्स
टीम के लिए उप-कप्तान की जिम्मेदारी कौन संभालेंगे। इस पर स्टोक्स ने कहा कि इस फैसले में उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा लेकिन इसके लिए जो रूट के विकल्प को उन्होंने फौरन खारिज कर दिया। उन्होंने अपनी आगामी टीम की योजनाओं पर कहा कि “मैं निस्वार्थ क्रिकेटर चाहता हूं जो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट का खेल जीतने के आधार पर निर्णय लें। आखिरकार सबसे महत्वपूर्ण चीज जीतना है। मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जिसकी मानसिकता वास्तविक हो और जो पीछे हटना न जानती हो”