पंचकूला, 5 अप्रैल- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नवनियुक्त (Haryana State Agricultural Marketing) चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने आज सेक्टर-6 स्थित बोर्ड के कार्यालय में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया।
ये भी पड़े – साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन, साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक|
उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते है और किसानों की भलाई के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी लग्न व निष्ठा से निर्वहन करेंगे। (Haryana State Agricultural Marketing) उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले।
नवनियुक्त चेयरमैन को पदभार ग्रहण करवाने के उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आदित्य देवीलाल को किसानों के हित में कार्य करने के लिये नियुक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अपनी जिम्मेवारियों को भलींभांति व कुशलता से निर्वहन करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा, सचिव वीरेंद्र चैधरी, (Haryana State Agricultural Marketing) इंजीनियर इन चीफ उदय भान, सीएफए राजेश सांगवान व एचआईएचएमसीएल के एडवाईजर जेएस यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।