Chandigarh से एक कॉलेज छात्रा का खौफनाक कदम सामने आया है| शहर के सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (GCG) की एक छात्रा (Girl Student) ने यहां बिल्डिंग की चौथी मंजिल से अचानक नीचे छलांग लगा दी| जिससे छात्रा की मौत हो गई और मौके पर हड़कंप मच गया|
ये भी पड़े – पत्नी चारु असोपा के आरोपों से भड़के Sushmita Sen के भाई राजीव, कहा- बड़ी ड्रामा क्वीन हैं
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा की प
हचान सेक्टर-39 की रहने वाली इशिता (19 वर्ष) के रूप में बताई जा रही है| मृतक इशिता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 36 थाना पुलिस ने मृतक इशिता के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है और आगे की जांच के साथ बनती करवाई कर रही है| पुलिस इशिता के परिवार के साथ उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताक्ष करेगी| इशिता के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है| बताया जा रहा है कि इशिता की मां पुलिस में है|
मानसिक परेशानी से जूझ रही थी इशिता (Chandigarh)
जानकारी मिल रही है कि, मृतक इशिता मानसिक परेशानी से जूझ रही थी और माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया| बताते हैं कि, जब आज बुधवार सुबह इशिता कॉलेज पहुंची तो उससे मिलने वालों को ये एहसास भी नहीं हुआ कि वह कुछ ऐसा भी करेगी| इशिता सबके बीच से अचानक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चली गई| इस बीच एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इशिता को चौथी मंजिल पर देखने की बात भी कही जा रही है| बताया जाता है कि, सिक्योरिटी गार्ड इशिता को चौथी मंजिल पर देख उसे नीचे उतारने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता उसने नीचे छलांग लगा दी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फौरन ले जाया गया अस्पताल
जानकारी के अनुसार, इशिता जैसे ही कॉलेज बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिरी तो कॉलेज प्रशासन और वहां मौजूद स्टूडेंट्स सकते में आ गए| इधर, कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और इसके साथ ही इशिता को फौरन अस्पताल ले जाया गया| लेकिन इशिता की मौत मौके पर ही हो चुकी थी| डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|