सिरसा । (सतीश बंसल) भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा निरंतर बढ़ रहा हैं। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University) के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के गेट पर बृजभूषण का पुतला फूंका।इस दौरान उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए प्रवीण खटक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले और देश के लिए खेल में मेडल लाने वाले देश के सच्चे बेटे और बेटियां होती है, उनकी कोई जात, इलाका व धर्म नहीं होता।
जात, इलाका, धर्म की ओट केवल वही लोग लेते हैं, जो सच को दबाना चाहते हैं। योन शोषण आरोपी बृज भूषण की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं, इसलिए सरकार ने न्याय की आवाज को कुचलने के लिए खिलाड़ी महिला पहलवानों पर दमन की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी कड़ी निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर बृज भूषण पर शिकंजा न कसा तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। इस मौके पर विक्की प्रधान, अजय बिश्नोई, सुमित बामल, अजीज, अजब, दिव्यांशु, पुनीता, अनिता, पूनम, तलविंद्र तिलोकेवाला, रतन कुमार, पुनीत मौजूद थे। (Chaudhary Devi Lal University)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?