लायन्स क्लब सिरसा अमर ने यह बीड़ा उठाया हैं कि शहर की गरीब बस्तियों में जो बच्चे शिक्षा (Education) ग्रहण नहीं कर सकते उन्हें शिक्षा दिलाई जाएगी तथा उन्हें जरूरत का सामान नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। यह जानकारी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के मां-बाप नहीं हैं उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ टयूशन भी पढ़ाया जाएगा और जो महिलाएं विधवा हैं उनको सिलाई मशीन वितरित करने बारे में भी क्लब की आगामी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये भी पड़े– श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम में आयोजित सप्ताहिक योग शिविर संपन्न
श्री साहुवाला ने बताया कि भारतवर्ष में बहुत लोग हैं जो भले इंसान हैं, बहुत दयालु हैं, गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्हीं में से बैंगलोर से संजय जालान ने बच्चों की पढ़ाई के लिए भरपूर सहयोग देते हुए कहा हैं कि आप और आप की क्लब शहर में बहुत ही नेक काम कर रही हैं तथा आपकी सोच में समर्पण हैं और इस नेक कार्य से मैं बहुत प्रभावित हैं इसलिए निकट भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद करने में मैं पीछे नहीं हटूंगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
श्री साहुवाला ने कहा कि किसी की भी मदद करने से सुकून मिलता हैं, व्यक्ति में यह मानव जीवन सार्थक होता महसूस होता हैं, एक बार मदद करने की प्रवृत्ति पैदा हो जाए तो वह व्यक्ति मरते दम तक लोगो की मदद जरूर करता हैं। उन्होंने कहा कि हमें नेक काम के लिए खुद मदद करने के साथ-साथ दूसरों को भी मदद करने के लिए प्रेरित करना चहिए। उन्होंने बताया कि इस बात को महज नजर रखते हुए आज एक निजी स्कूल में बच्चों को किताबें, वर्दी, जूते वितरित किए गए तथा जल्द ही 101 अन्य बच्चों को भी ये सामान वितरित किया जाएगा। (Education)
उन्होंने बताया कि बैंगलोर से संजय जालान की दयालु सोच एवं व्यवहार से क्लब के सभी सदस्य बेहद प्रभावित हुए और उन्हें बच्चों की मदद करने के लिए हृदय की गहराइयों से क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला,प्रधान मोहित मैहत्ता, सचिव रिखिल नागपाल, कोशाध्यक्ष अमर साहुवाला, चेयरमैन इन्द्र कुमार गोयल ने धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही शहर में हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे तथा इस गर्मी के मौसम में 151 घड़े गरीब बस्तियों में वितरित किए जाएंगे तथा जल्द ही नेत्र-दान व रक्तदान और ट्रैफिक व्यवस्था के बारें में लोगों को जागरूक किया जाएगा।