CIA – डबवाली पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिह के दिशा निर्देशानुसार तथा श्री गुरदयाल सिंह उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे पुलिस जिला डबवाली के ऐरिया मे हुई चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी सी आई ए कालावाली की लग्न व कङी मेहनत से आरोपी दीपू उर्फ दीपक पुत्र ज्ञान सिंह वासी गांव सिकन्दरपुर जिला सिरसा को माननीय अदालत डबवाली से गिरफतार करके मुकदमा मे चोरीशुदा नगदी बरामद करने मे सफलता हासिल की है ।
ये भी पड़े– Road Accident में हुई मौत में आरोपी चालक को किया गिरफतार
जो इस सम्बन्ध मे सी आई ए कालावाली प्रभारी उप0 नि0 राजपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 12.07.2023 शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह पुत्र सतपाल सिंह वासी गांव खुईयां मलकाना ढाणी मलिकपुरा रोड के घर से दो मोबाईल फोन मार्का ऐपल तथा वीवो, 25 हजार रूपए नगदी चोरी होने पर अभियोग नम्बर 275 दिनांक 12.07.2023 धाराधीन 380/457 IPC थाना सदर डबवाली मे दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था जो चोरी की वारदात को गम्भिरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डबवाली ने सी आई ए कालांवाली की एक स्पेशल टीम
श्री गुरदयाल सिंह उप-पुलिस अधीक्षक कालंवाली के नेतृत्व मे गठित की गई जो सी आई ए कालांवाली टीम के HC राजेन्द्र कुमार ने आरोपियान गणेशी पुत्र वेदप्रकाश वासी गांव सुचान वा सोनु पुत्र रणजीत सिह वासी गांव सिकन्दरपुर जिला सिरसा को चोरीशुदा मोबाईल i PHONE तथा Vivo सहित गांव सुचान वा गांव सिकन्दरपुर से चोरीशुदा मोबाईल फोन रखने के जुर्म मे धारा 411 IPC के अन्तर्गत दिनांक 26/27/01/24 को पहले ही गिरफतार किये जा चुके हैं जो आरोपी दीपू उर्फ दीपक पुत्र ज्ञान सिंह वासी गांव सिकन्दरपुर जिला सिरसा को अदालत डबवाली से दिनांक 06.02.24 को गिरफतार करके माननीय अदालत से आरोपी का एक दिन रिमांण्ड हिरासत पुलिस लेकर चोरीशुदा नगदी बरामद की गई आरोपी दीपू उर्फ दीपक उक्त का रिमांण्ड हिरासत पुलिस एक दिन साम्पत होने पर आज पेश अदालत किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया । (CIA)