सिरसा, 18 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों की ओर भी अग्रसर हों। ग्रामीण क्षेत्र में खेल (Khel) प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं की कोई कमी न रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मंगलवार को हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री क्रिकेट किट, बॉक्सिंग गल्ब्ज, कुश्ती मैट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि वितरित किए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि सरपंच गांव में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करें। जो खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई है, उसका सही सदुपयोग करते हुए युवाओं को खेलों को लेकर प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर नहराणा, कोटली, अली मोहम्मद, चाढीवाल, रामपुरा बागडिय़ांन, थिराज, झोरडऱोही आदि गांवों को खेल सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर कुश्ती कोच लखविंद्र, बॉक्सिंग कोच सुनील कुमार, डीईओ संजय, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। (Khel)
ये भी पड़े –Ailanabad थाना प्रभारी ने मेडिकल एसोसिएशन व स्टोर संचालकों की बैठक ली।