Cinnamon: दालचीनी जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं और इसका उपयोग (Cinnamon) दुनियाभर में किया जाता है। एक समय ऐसा भी था जब इसे करंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। बेहतरीन खुशबू और स्वाद वाला यह मसाला, खाने के साथ केक्स में भी डलता है। इसके पेड़ के तने की खाल निकालकर इसे धूप में सुखाया जाता है और फिर रोल कर दालचीनी स्टिक बनाई जाती है। तो आइए जानते हैं दालचीनी से जुड़े कुछ फयादो के बारे में-
दालचीनी खाने के क्या फायदे हैं
- एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होती है दालचीनी
दालचीनी में औषधीय गुण भी होता है, यही वजह है कि इसका उपयोग चाइनीज़ हर्बल दवाओं में खूब होता है। इसकी खुशबू इसके पेड़ की खाल से निकलने वाले तेल से आती है, (Cinnamon) जिसे cinnamaldehyde कहते हैं। यह बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण से बचाने में मददगार होता है।
- एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरा
दूसरे मसालों की तरह दालचीनी में पॉलीफेनॉल्स नाम का प्लांट कम्पाउंड होता है, (Cinnamon) जो एक सुरक्षात्मक, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
ये भी पड़े – Chandigarh: बस स्टैन्ड सेक्टर 43 चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में 68 लोगों ने किया रक्तदान|
- एंटी-वायरल गुणों से भरपूर
कुछ रिसर्च बताती हैं कि दालचीनी में फ्लू और डेंगू जैसे कई तरह वायरस से बचाने के गुण भी होते हैं।
- टाइप-2 डायबिटीज़ का जोखिम कम करती है
ऐसा माना जाता है कि दालचीनी ब्लड शुगर के स्तर को मैनेज करने का काम करती है। (Cinnamon) कई ट्रायल्स से भी साफ होता है कि इसका सेवन डायबिटीज़ में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने का काम करता है।
- कैंसर से बचाव कर सकती है
शोध बताते हैं कि दालचीनी कैंसर से बचाने में भी सक्षम है। (Cinnamon) यह कैंसर सेल्स की ग्रोथ को कम करती है, रक्त वाहिकाओं में ट्यूमर का निर्माण सीमित करती है और कैंसर कोशिकाओं को मारती है।
- दिल की बीमारी से बचाव करती है
न सिर्फ ब्लड प्रेशर दालचीनी का सेवन कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने का काम भी करता है। (Cinnamon) जिसका सीधा असर आपकी दिल की सेहत पर पड़ सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- ब्लड प्रेशर को मैनेज करती है
रिसर्च बताती है कि इसका सेवन ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, इस विषय में और शोध की भी ज़रूरत है।
क्या दालचीनी सभी के लिए सुरक्षित होती है?
आमतौर पर दालचीनी को सभी के लिए सुरक्षित माना जाता है। वयस्कों के लिए दिन में एक चम्मच दालचीनी खाना सुरक्षित है, वहीं, बच्चों के लिए आधा चम्मच सही है। (Cinnamon) इससे ज़्यादा मात्रा का सेवन करना डायबिटीज़, दिल के मरीज़ों और लिवर की बीमारी में नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए दालचीनी का ज़रूरत से ज्यादा भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्यूंकि कभी-कभी यह हानिकारक भी साबैत हो सकता हैं|
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|