राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल| इस दौरान CM केजरीवाल ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ पहलवानों के समर्थन में बोलना शुरू किया. CM ने पहलवानो का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया, ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देकर फांसी पर लटका देना चाहिए|
CM केजरीवाल ने आगे कहा, “हमारे देश की किसी भी लड़की के साथ अगर कुछ भी गलत काम हो तो उसे तुंरत गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए. लेकिन ये दुख की बात है कि वो लड़कियां, जिन्होंने अपने देश भारत का राम रोशन किया है. उनके साथ किसी आदमी ने गलत काम किया और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए जंतर-मंतर पर क्यों बैठना पड़ रहा है? ऐसी क्या दिक्कत है?
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘पूरा देश इन खिलाड़ियों के साथ खड़ा है’
मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि जो भी युवा ओलंपिक खेलने का सपना देखता है वो इनके साथ खड़ा है. पूरा देश इन खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. ये अकेले नहीं हैं. जब से ये लड़कियां FIR दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है तो मेरे मन में सवाल आ रहा है कि मोदी ऐसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. किसानों के ऊपर इनके एक आदमी ने गाड़ी चढ़ा दी थी, उस पर भी कार्रवाई नहीं करते. (Jantar Mantar) मतलब इनका आदमी कुछ भी करे, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार भी करता है तब भी उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता. पहलवानों के समर्थन में आज CM केजरीवाल से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मुलाकात करने आई थी. मुलाकात के दौरान प्रियंका ने भी WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं|