CM Yogi on Himachal tour: लखनऊ। भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं आज CM योगी आदित्यनाथ हिमाचल के विधानसभा चुनाव 2022 में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी द्वारा ट्विटर पर ट्वीट किया कि वह आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे।
ये भी पड़े – ग्रहण 2022: इस साल के ग्रहण के मौसम में आपको 10 टिप्स जाननी चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ट्विटर पर ट्वीट कर जनसभाओं की जानकारी दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल दौरे के लिए रवाना होने से पहले ट्विटर पर ट्वीट किया कि वह हिमाचल प्रदेश की पावन भूमि, भगवती मां ज्वाला देवी की कृपा भूमि और महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की समाधि पर आज पुन: आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. मैं आज राष्ट्रीय मूल्यों के (CM Yogi on Himachal tour) प्रति कटिबद्ध जिला कांगड़ा और बिलासपुर की ऊर्जावान जनता के बीच बोलूंगा।
यूपी की बदली कानून व्यवस्था से हिमाचल के लोगो को लुभाएंगे आज सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यूपी में बदली कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल इन दिनों अन्य राज्यों में चर्चा का केंद्र है। यूपी के माफियाओं की संपत्तियों पर चल रहा बुलडोजर भी सीएम योगी आदित्यनाथ की पहचान बन गया है. ऐसे में सीएम योगी हिमाचल की चुनावी जंग (CM Yogi on Himachal tour) में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में काफी मददगार साबित होंगे. क्यूंकि योगी द्वारा यूपी में अबतक काफी विकास किया जा चुका हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल के लोगों को आज दूसरी बार संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार हिमाचल के नागरिको को संबोधित करेंगे। इससे पहले 2 नवंबर को योगी आदित्यनाथ ने अपने जोशीले भाषण से हिमाचल के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया था. 2 नवंबर को हुई जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हमने माफिया का सफाया कर दिया है. उनके राम नाम को सच कर दिया गया है। हिमाचल में विकास के लिए डबल इंजन सरकार बनाएं। क्योंकि यह सब कांग्रेस के शासन में संभव नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं की (CM Yogi on Himachal tour) वह इस हिमचाल दौरे के द्वारा हिमचाल की जनता को सम्बोधित करे.