आम आदमी पार्टी के जिला सचिव श्यामलाल मेहता (Shyamlal Mehta) ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार किसी न किसी बहाने से आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है और इसका जीता जागता उदाहरण गांव नारायणखेड़ा में सरकार की ओर से ग्रामीणों को भेजे गए पानी के हजारों रुपए के बिल हैं।
वे गुरुवार को अपने दो दिवसी जनसंपर्क अभियान के तहत गांव में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों की सभा को संबोधित कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल मेहता ने कहा कि जहां एक ओर आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपने वाशिंदों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में निशुल्क सुविधाएं देकर उन्हें लाभान्वित कर रही है, वहीं हरियाणा की गठबंधन सरकार प्रदेशवासियों से टैक्स, बिल आदि के रूप में लूट खसोट कर अपना खजाना भर रही है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आप नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि अब प्रदेशवासियों ने इस सरकार को चलता करने का मन बना लिया है और दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा की सत्ता भी आम आदमी पार्टी को सौंपने का मन बना लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सरकार की ओर से भेजे गए हजारों रुपए बिल भी दिखाए जिसकी आप नेता श्यामलाल नेता (Shyamlal Mehta) ने नाजायज बताकर इसकी आलोचना की। इस मौके पर उनके साथ किशन गर्ग, रोहताश तेतरवाल, सुभाष जोधकां व भाल सिंह आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।