Cold Wave Is Increasing In North India: बढ़ते ठंड के साथ साथ पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में अचानक ही पारा निचे गिर गया है. दिल्ली-NCR समेत हरियाणा, राजस्थान, यूपी में बीते दिन शाम से ही ठंडी हवाएं चलने के कारण जिससे तापमान में और गिरावट हुई. वहीं सुबह कोहरे के कारण यातायात पर भी काफी प्रभाव पद रहा है. राजधानी में विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई. मौसम विभाग ने शनिवार को देर शाम जारी रिपोर्ट में अलर्ट किया है कि रविवार और सोमवार (25-26) दिसंबर को राजधानी दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर शीत लहर चलेगी. दो दिनों में पारा 4 डिग्री पर आ सकता है. IMD ने 30 दिसंबर तक मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया है लेकिन दो दिन ज्यादा सतर्क रहना होगा. राजधानी दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति ज्यादातर जगहों पर बनी हुई है. इसी तरह 26 दिसंबर को भी आसमान साफ रहेगा.
ये भी पड़े – Jharkhand के बोकारो में दो बाइक सवारों के बीच हुई जोरदार टक्कर, हादसे में चार युवक हुए ज़ख़्मी|
उत्तरी भारत के कई प्रदेशों में गिरा पारा: (Cold Wave Is Increasing In North India)
IMD ने बताया कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसमान में कोहरे की मोटी परत दिखाई देगी. वहीं, बिहार के कुछ भागों में भी कोहरा छाया रहेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से कोहरे से मुक्त रहेंगे. कश्मीर में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है और घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान लगातार माइनस में हो रहा है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रविवार को कई राज्यों में रहा घना कोहरा: (Cold Wave Is Increasing In North India)
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ इस मौसम के सबसे कम तापमान के साथ सर्वाधिक सर्द स्थान रहा. दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दृश्यता कम हो रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ठंड के अभी और बढ़ने की आशंका है. साथ ही लोगो को अभी कोहरे से निज़ाद मिल पाना मुश्किल है. घने कोहरे के चलते भारत के कई इलाको में रोड एक्सीडेंट भी देखने को मिल रहे है|