सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने (Communal Politics) कहा कि भाजपा ने पूरे देश प्रदेश में सांप्रदायिक राजनीति को जन्म देकर देशवासियों के भाईचारे में दरार डालने का प्रयास किया है जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी। वे शुक्रवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव संगरसाधां में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत डोर टू डोर करते हुए ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। अभियान से पूर्व उन्होंने डेरा बाबा भुम्मणशाह के गद्दीनशीन संत ब्रह्मदास का आशीर्वाद भी लिया।
ये भी पड़े – सरकार को 2020 से 2022 तक की खराब कपास का मुआवजा ब्याज सहित तुरंत करना चाहिए – बजरंग गर्ग|
बाद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने देशवासियों में धर्म का विभेद करते हुए अपनी राजनीति चमकाई है जबकि कांग्रेस देश में भाईचारे को मजबूत करने, देश की तरक्की के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें अमल में लाने, गरीब, मजदूरों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने, महिलाओं की सुरक्षा को तवज्जो देने, बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन करना, (Communal Politics) व्यापारी हितों की मजबूती के लिए ठोस योजनाएं बनाना, देश की सुरक्षात्मक व्यवस्था को पहले से भी अधिक मजबूत बनाने संबंधी अनेक कार्य करती आई है और यही कारण है कि आज भारत का नाम विश्व में पूरे सम्मान से लिया जाता है।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सहित अन्य ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश के उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य किया मगर जब से देश प्रदेश में भाजपा शासन आया है, (Communal Politics) तभी से युवाओं को बेरोजगार की आग में झोंकने, छल और भ्रमित करने वाले वायदों दावों से सत्ता हासिल कर देश की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने का काम किया है। विधायक ने कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली पार्टी है और उन्हीं के हितों के लिए कार्य कर रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने ग्रामीणों से देश प्रदेश के भाईचारे को खंडित करने वाली भाजपा को वर्ष 2024 में सत्ता से उखाड़ फैंकने का आह्वान करते हुए देश के हर वर्ग का विकास करने वाली कांग्रेस को सत्ता सौंपने का आह्वान किया। (Communal Politics) इस अवसर पर उनके साथ सिरसा ब्लॉक के चेयरमैन कृष्ण झोंपड़ा, प्रो. आरसी लिंबा, सुरजीत भावदीन, दलीप ठेकेदार, सरपंच संगरसाधां, चेयरमैन देसराज दड़बी, रसूलपुर के सरपंच सोमनाथ, हरिराम दड़बी, विनायक संगर, दलीप सहारणी, पूर्व सरपंच रामकुमार, सोहनलाल मौजूखेड़ा, गुरजिंद्र नरेलखेड़ा, राजेंद्र संधा डिंग मोड़, हरेक संधा डिंग मोड़, नेजाडेला के पूर्व सरपंच होशियार सिंह आदि मौजूद थे।