सिरसा।(सतीश बंसल) नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर (Ancient Shani Dev Temple) का नव निर्माण कार्य गति पर है। मंदिर के एक भाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इस भाग में फर्श व दीवारों पर ग्रनाइट पत्थर, टाइल्स, फाल सीलिंग इत्यादि लगाकर इसे भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव, चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा सिरसावासियों के सहयोग मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। (Construction Work Of Shani Dev Temple)
ये भी पड़े – युवाओं में मरती संवेदना के चश्मदीद: By सौरभ त्रिपाठी|
प्राचीन शनिदेव मंदिर के नए भवन में भगवान शनिदेव जी के प्राचीन स्वरूप के अलावा शनि शिला, नव ग्रह व शनिदेव जी के नौ वाहनों पर सवार प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी, दुर्गा जी व भगवान भोले नाथ के शिवालय को भी अंदर स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के बैठने व भजन संकीर्तन के लिए बड़े भवन का निर्माण किया जा रहा है। (Construction Work Of Shani Dev Temple)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?