प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 2002 के गुजरात दंगो पर बनी (Foreign Minister) BBC डाक्यूमेंट्री का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि ऐसे लोग मीडिया के जरिये ‘वास्तविक राजनीति’ कर रहे हैं जिनके पास राजनीतिक क्षेत्र में आने का साहस नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले बीबीसी की डाक्यूमेंट्री और जार्ज सोरोस के बयान की टाइमिंग कोई संयोग नहीं है। इसका सीधा मतलब यह है कि भारत में विदेश से राजनीति की जा रही है और देश में चुनावी मौसम शुरू हुआ हो या नहीं, लंदन व न्यूयार्क में हो चुका है।
प्रधानमंत्री की कट्टरवादी छवि बनाने की कोशिश
एक साक्षात्कार में जयशंकर ने कहा, ‘मैं एक साजिश के सिद्धांत को मानने वाला नहीं हूं। मैं जो समझा रहा हूं, वह यह है कि राजनीति काम कर रही है, यह जरूरी नहीं कि इस काम में कोई साजिश हो। यह समझना मुश्किल क्यों है कि भारत के बाहर भी भारत के समान ही विचारधाराएं और राजनीतिक ताकतें हैं (Foreign Minister) और दोनों साथ-साथ काम कर रहे हैं? समस्या का एक हिस्सा यह है कि जब भारत में राजनीतिक ताकतें चुनावी रूप से इतना अच्छा नहीं कर रही हैं तो वे इस समर्थन प्रणाली की मदद लेने की ओर प्रवृत्त होती हैं।’
विदेश मंत्री ने इस हंगामे को अन्य तरीकों से राजनीति करार देते हुए कहा, ”कभी-कभी भारत की राजनीति अपनी सीमाओं में उत्पन्न नहीं होती, यह बाहर से आती है। हम सिर्फ एक डाक्यूमेंट्री या किसी यूरोपीय शहर में दिए एक भाषण या किसी समाचार पत्र के संपादकीय पर बहस नहीं कर रहे हैं, (Foreign Minister) हम वास्तव में राजनीति पर बहस कर रहे हैं जिसे मीडिया के जरिये किया जा रहा है। एक मुहावरा है- अन्य तरीकों से युद्ध। यह दूसरे तरीके से राजनीति है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘जयशंकर ने कहा कि यह भारत, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की कट्टरवादी छवि बनाने की कोशिश है। यह एक दशक से चल रहा है। विदेश में इस तरह की खबरें प्लांट करने का मकसद भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाना है। विदेश मंत्री ने सवाल किया, ”अचानक रिपोर्टों और विचारों में वृद्धि क्यों हुई है? क्या इनमें से कुछ चीजें पहले नहीं हो रही थीं, 1984 में दिल्ली में बहुत कुछ हुआ था, उस पर डाक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनी।” (Foreign Minister) उन्होंने इस तरह के एजेंडे से मूर्ख नहीं बनने की सलाह देते हुए कहा कि यह राजनीति ऐसे लोग कर रहे हैं जिनमें इस क्षेत्र में आने का साहस नहीं है। वे यह कहते हुए राजनीति करना चाहते हैं कि वे एनजीओ, मीडिया संगठन आदि हैं।
इसी क्रम में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र किया और पूछा कि अब एक वर्ष या दो वर्ष बीत चुके हैं और वे लोग कहां हैं। (Foreign Minister) उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद-370 के बारे में अधिकतर अंतरराष्ट्रीय अखबारों खासकर अंग्रेजी अखबारों ने यह नहीं बताया कि यह एक अस्थायी प्रविधान था। BBC डाक्यूमेंट्री के चलते देश की बहुत सी यूनिवर्सिटीज में बवाल भी हुआ हैं|