चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। क्योंकि बीते 24 घंटे में एक साथ 15 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ संक्रमण की दर एक फीसद के पार होकर 1.27 फीसद तक पहुंच गया है। जो नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए, उनमें सेक्टर-12, 17, 19, 27, 41, 45, धनास, खुड्डा लाहौरा और मनीमाजरा में एक-एक मरीज मिला है। वहीं, सेक्टर-44, 47 और सेक्टर-38 वेस्ट में दो-दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें सात पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। वहीं, एक संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। वहीं बीते हफ्ते यह संख्या 20 से नीचे थी।
चंडीगढ़ में अब तक कुल 92,022 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत आठ लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग कुल 11,47,982 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। 10,54,213 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1747 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। कुल 90,802 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से कुल 1,165 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीजीआइ में एक संक्रमित मरीज को किया गया भर्ती
पीजीआइ में मंगलवार को जरूरत पड़ने पर एक कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पीजीआइ के नेहरू अस्पताल के कोविड सेंटर में एडमिट किया गया। बता दें अभी तक जितने भी संक्रमित मामले सामने आ रहे थे, उन्हें घर में ही होम क्वारेंटाइन कर इलाज पहुुंचाया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर अस्पताल में संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ने लगी है।
शहर के इन सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कोविड बेड की यह मौजूदा स्थिति
अस्पताल कोविड बेड ऑक्सीजन कोविड बेड वेंटिलेटर
पीजीआइ 380 70
जीएसमीएच-32 165 63
जीएमसीएच-48 84 37
जीएमएसएच-16 230 20
सिविल अस्पताल-45 27 15
ईडन 20 10
सिटी हॉस्पिटल 09 02
लैंडमार्क हॉस्पिटल 10 04
मुकट हाॅस्पिटल 19 04
हीलिंग हॉस्पिटल 10 02
संतोख हॉस्पिटल 15 05
केयर पार्टनर्स 06 07