हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनावी दंगल में उतरे 8791 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुलेगा। सुबह आठ बजे से सभी छह ब्लाकों में एक साथ मतगणना शुरू हुई। मतगणना के लिए इस बार 277 टेबल लगाई गई हैं। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी। बुधवार को बहादराबाद स्थित रोहल्की इंटर कालेज में पहला राउंड हुआ शुरू। मतगणना में प्रत्याशियों समेत काफी संख्या में समर्थक भी पहुंचे। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। (Counting of Votes)
रुड़की मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मतगणना स्थल जायता लिया।
डीएवी कालेज के बाहर पुलिस ने फटकारी लाठियां
रुड़की: रुड़की के डीएवी कालेज के बैंकट हाल में चल रही वोटों की गिनती के बीच बाहर खड़ी भीड़ पर पुलिस ने लाठियां फटकारी। इस दौरान अफ़रा तफ़री मच गई। गेट के सामने टीन शेड और दीवार पर पर चढ़े लोगों को पुलिस ने नीचे उतारा। जब ये लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकारा और गेट के आगे भीड़ कम कराई। काफी संख्या में लोग मतगणना स्थल के बाहर खड़े रहे।
विकास सैनी व नाजिया विजयी
रुड़की ब्लाक के ढंढेरी खवोजगीपुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी विकास सैनी 250 मत से विजयी रहे। रायपुर गांव से 165 वोटों से राशिद प्रधान की पुत्रवधू नाजिया
भगवानपुर में मतगणना निर्धारित समय से देरी से शुरू
रुड़की। रुड़की नारसन और भगवानपुर में मतगणना निर्धारित समय से थोड़ा देरी से शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि 10:30 बजे तक पहला चुनाव परिणाम आ जाएगा। वहीं रुड़की स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
पुलिस की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जो व्यक्ति अधिकृत हैं वही Counting of Votes केंद्र के अंदर जाएंगे। साथ ही बाहर भी किसी को भीड़ लगाने नहीं दी जाएगी।
भीड़ से रहा यातायात बाधित
पुलिस ने वाहनों को भी काफी दूरी पर रोका है। इसके अलावा शहर में भी धीरे-धीरे ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से नेहरू स्टेडियम मार्ग समेत कई जगह पर जाम की स्थिति उत्पन्न होना शुरू हो गई है। वहीं भगवानपुर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण counting of votes केंद्र पर उमड़े हैं। जिसकी वजह से यहां पर भी बार-बार यातायात बाधित हो रहा है
सबसे बड़े बहादराबाद ब्लाक में लगाई 80 टेबल
प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे स्ट्रांग रूम खोले गए। आठ बजे से सभी ब्लाकों में एक साथ Counting of Votes शुरू हुई। सबसे बड़े बहादराबाद ब्लाक में 80 टेबल लगाई जा रही हैं। जिनकी गणना राष्ट्रीय इंटर कालेज परिसर रोहलकी किशनपुर में होगी। रुड़की ब्लाक में 41 टेबल लगाई गई हैं। यहां केएलडीएवी इंटर कालेज रुड़की में मतगणना होगी। भगवानपुर ब्लाक में 53 टेबल लगाई गई हैं। यहां आरएनआइ इंटर कालेज भगवानपुर में मतगणना होगी।
इंटर कालेज तुगलपुर में होगी खानपुर की मतगणना
नारसन ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर में होगी। यहां 51 टेबल लगाई गई हैं। लक्सर में 36 टेबल और सबसे छोटे खानपुर ब्लाक में 16 टेबल लगाई गई हैं। लक्सर ब्लाक की counting of votes किसान इंटर कालेज और खानपुर ब्लाक की मतगणना भगवान शंकर इंटर कालेज तुगलपुर में होगी। एक दिन में ही सभी ब्लाकों में counting of votes का कार्य पूर्ण कराकर परिणाम घोषित किए जाएंगे।