मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनकी प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को (Indore-MP) पार्क बुलाकर खौफनाक घटना को अंजाम दिया. पार्क में आने के बाद सनकी प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू बरसा दिए. आरोपी ने लड़की को गार्डन में मिलने बुलाया था, इसके बाद उसकी पीठ पर चाकू से तीन वार किया. इतने में भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. तो वह भी खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा|
मामला इंदौर के बैराठी कॉलोनी का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बैराठी कॉलोनी की रहने वाली लड़की पर द्वारिकापुरी के रहने वाले अमित भदोरिया ने जानलेवा हमला किया. (Indore-MP) लड़की पर हमला करने के बाद आरोपी खुद भी सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर है. आरोपी अमित उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और इंदौर में किराए के मकान में रहता है|
मामा की दुकान का कर्मचारी बना बॉयफ्रेंड
पुलिस के अनुसार, लड़की के मामा की कपड़ों की दुकान है. यहां उसका अक्सर आना-जाना होता था. इसी दुकान पर काम करने वाले अमित भदौरिया से उसकी दोस्ती हो गई. कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन अमित को लड़की का दूसरे लड़कों से बात करना बिलकुल भी पसंद नहीं था. (Indore-MP) इस पर अमित ने कई बार आपत्ति जताई और दोनों के बीच में इसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद लड़की ने आरोपी से बात करना भी बंद कर दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गार्डन बुलाकर मारे चाकू
अमित ने लड़की से बातचीत की ओर उसे दशमेश गार्डन में मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान वह अपनी एक सहेली के साथ अमित से मिलने के लिए गार्डन पहुंची. दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी दौरान गुस्साए अमित ने चाकू निकालकर उसकी पीठ पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए. (Indore-MP) इसके बाद वह अपनी बाइक पर बैठकर मौके से तुरंत भाग निकला. घबराई सहेली घायल लड़की को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गई|
सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचा
लड़की पर हमला करने के बाद अमित खुद भी सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. उसने रेलवे ट्रैक के किनारे गाड़ी खड़ी की और पैदल पटरी पर चलने लगा. तभी उसने अपने एक दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस कर अमित को पकड़ लिया. (Indore-MP) पुलिस के अनुसार, थाने में अमित अफसरों से कहने लगा कि मैं नहीं जीना चाहता मुझे मार डालो. अमित ने पूछताछ में घटना के बारे में बताया है. वही दूसरी ओर लड़की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं अभी लड़की का अस्पताल में इलाज़ जारी हैं|