गांव अली मोहम्मद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Competition) का समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बीडीपीओ विशाल बाजवान, पंचायत अधिकारी हरीश, सचिव जगवीर, आईपी प्रोफेशनल विकास व भंवरलाल ने गांव के सरपंच गुगनराम के साथ संयुक्त रूप से शिरकत की।
ये भी पड़े– खरी कमाई मेले (Fair) का उठाया जमकर लुत्फ
इस प्रतियोगिता में ओढां की टीम प्रथम स्थान पर रही, जिसे 51 हजार रुपए का पुरस्कार, दूसरे स्थान पर चुली बागडिय़ान की टीम रही, जिसे 31 हजार, तीसरे स्थान पर नाथूसरी कलां की टीम को 21 हजार रुपए, चौथे स्थान पर जलालआना की टीम को भी 21 हजार रुपए की नगद राशि दी गई। मैन ऑफ दी सीरिज का खिताब चुली बागडिय़ान के मनदीप को दिया गया, जिसे 3100 रुपए की राशि, बैस्ट बल्लेबाज का खिताब रमन ओढां व बैस्ट बॉलर का खिताब भी ओढां के गोविंद को दिया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीडीपीओ ने स्टेडियम में पानी व शौचालय के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की व युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम लूणा ने सरपंच महोदय की तरफ से खेल के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भूपेंद्र ख्यालिया, इंद्र, कृष्ण, मुकेश चोयल, श्रवण, सतवीर, नेकीराम, कालूराम, कालू पंच, धर्मपाल, दशरथ, हीरालाल पंच, मुकेश खीचड़ नेजिया, सरपंच सुरजीत, भरत रालिया उपस्थित थे। (Cricket Competition)