पंचकूला पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में Crime Branch 26 की टीम द्वारा मंगलवार रात को आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड करते हुए 4 आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार फाजिल्का , गोविन्द आहूजा जीरकपुर मौहाली, दिनेश्वर टोहाना फतेहाबाद कर रोहित भाटिया लुधियाना पंजाब के रुप में हुई है ।
एसीपी अमन कुमार ने बताया Crime Branch को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक सेक्टर 12-ए, पंचकूला निवासी अपनें उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 7 पंचकूला में किराए पर मकान लेकर क्रिकेट पर सट्टेबाजी करते है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
जिस सूचना पर Crime Branch की टीम नें मौका पर तुरत रेड करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की।आरोपियो के पास सट्टेबाजी में प्रयोग की हुई वस्तुएं बरामद की है जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 1 कम्पयुटर माउस, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24 मोबाइल फोन, 2 सुटकेश (जिस 16 मोबाईल जुडे हुए थे) तथा नोट बुक (टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच बारे ) तथा केलकुलेटर अन्य समान बरामद किया है ।
आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस आरोपियों से यह जानकारी जुटाने भी लगेगी इस मामले में और कितने लोग जुड़े हैं उनकी भी तलाश की जा रही है।
बाइट: अमन कुमार एसीपी
Read this –Mercedes-Benz ने पंजाब में सबसे उन्नत सी-क्लास का अनावरण किया; सेडान पोर्टफोलियो मजबूत किया