Cyber Crime – किसी भी बात को स्कूल व कॉलेज के बच्चे जल्दी ग्रहण करते हैं, अगर उन्हें बाल्यकाल काल में अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक साबित होते हैं । इसलिए लिए बच्चे बुरी संगत व बुरी आदतों से दूर रहें तथा कड़ी मेहनत कर अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करें। बचपन काल सीखने और सिखाने का सबसे बेहतरीन समय होता है ,इसलिए बच्चे बुराइयों से दूर रहे तथा शिक्षा ,खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा गांव का नाम रोशन करें
ये भी पड़े– Media लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, मतदान के लिए आमजन को करें प्रेरित : उपायुक्त
उक्त विचार एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग ने सिरसा महिला थाना में आयोजित कार्यक्रम में जेसीडी विद्यापीठ की छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है तथा जिला की सभी महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डायल- 112 सेवा से जोड़ा गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अध्यापक वर्ग अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए वे हर रोज स्कूली बच्चों को नशे के बारे में पूरी तरह जागरूक करें तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग ,महिला थाना प्रभारी तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को महिला सुरक्षा, यातायात नियमों तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी ने कहा कि आज के युग में हमें किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी होती है तो हम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, परंतु इसके साथ- साथ साइबर ठगी के मामलों में भी वृद्धि हुई है, इसलिए साइबर ठगी से बचने का बेहतरीन उपाय सावधानी एवं सतर्कता है। (Cyber Crime)
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ- लालच में आकर किसी दूसरे अन्य व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें । थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी बरसों की कमाई पर पानी फेर सकती है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बच्चो तथा स्टाफ सदस्य यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा नाबालिग उम्र के बच्चे किसी भी सूरत में वाहन का प्रयोग ना करें। महिला थाना प्रभारी ने इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी तथा महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन 1091 तथा डायल 112 सेवा के बारे में जागरूक किया।