गोरखपुर (Dangipar): के डांगीपार में बुधवार की देर रात शराब की दुकान के पास आपस मे कहासुनी होने पर विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर मनबढ़ों ने बर्तन व्यापारी पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। व्यक्ति के अचेत होने पर उसके पेट में गोली मारकर उसकी हत्या करने के बाद आरोपित फायरिंग करते हुए मोके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे स्वजन डाक्टर के मृत घोषित करने पर हंगामा करते हुए शव लेकर निजी अस्पताल चले गए। डाक्टर के भर्ती न करने पर एक घंटे बाद फिर जिला अस्पताल पहुंचे। खोराबार थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ये भी पड़े – हरदोई में मामूली विवाद पर जमकर चली गोलियां पिता-पुत्र की मौत तथा 4 अन्य घायल |
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर शुरू की छापेमारी: बेलीपार के महाबीर छपरा निवासी राज किशोर वर्मा डांगीपार में मकान बनवाकर रहते हैं। बेटे के साथ वह चौराहे पर ही बर्तन की दुकान चलाते थे। बुधवार की रात नौ बजे भोजन करने के बाद बंधे की तरफ टहलने गए विक्की, का शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर विक्की को लहुलूहान कर दिया। आरोप है कि चाकू से हमला करने के बाद उन्होंने पेट में बाएं तरफ गोली मार दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गंभीर स्थिति में स्वजन विक्की को जिला अस्पताल ले लाए तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से विक्की का विवाद हुआ था। एक आरोपित की पहचान हो गई है। जिसकी तलाश चल रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। (Dangipar)
विसर्जन के जुलूस में विवाद होने का शक जताया गया: डांगीपार गांव में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित हुई थी। रात को राप्ती नदी में प्रतिमा विसर्जित करने के लिये गांव के युवक गए थे। उनके साथ विक्की भी था। लौटते समय सभी लोग घर पहुंचे, विक्की के न आने पर साथियों ने खोजबीन की तो बंधे के पास लहूलुहान पड़ा था। चर्चा है कि विसर्जन के जुलूस में होने पर उसकी हत्या कर दी गई।विसर्जन जुलूस में विवाद होने से पुलिस इन्कार कर रही है। (Dangipar)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घटना के बाद इलाके में फोर्स तैनात: बर्तन व्यापारी की हत्या के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं। स्वजन व उनके समर्थक आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐहतियात के तौर पर डांगीपार गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। देर रात पहुंचे एसपी सिटी ने गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें सजा दिलवाने का आश्वासन गांव वालो को दिया है |