सिरसा।(सतीश बंसल) आगामी 15 अक्टूबर को सिरसा में महाराजा अग्रसेन जयंती (Maharaja Agrasen Jayanti) हर्षोल्लास से मनाने को लेकर सोमवार को अग्रवाल युवा सिरसा के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक अग्रवाल पार्क में हुई। इस सिलसिले में अग्रवाल युवा के वरिष्ठ सदस्य कपिल सरावगी ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर गहन विमर्श किया और निर्णय लिया कि 15अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता भवन स्थित अग्रवाल पार्क में ही महाराजा अग्रसेन जयंती पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
ये भी पड़े-Khatu Shyam व सालासर धाम जाने वालों के लिए सौगात, निःशुल्क बस सेवा शुरू
जिसमें अग्र समाज के सभी चिकित्सकों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। कपिल सरावगी ने
बताया कि कार्यक्रम के दौरान डांस, गायन व चित्रकला के अलावा महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जाएगी और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में कपिल सरावगी के अलावा कीर्ति गर्ग, हर्ष मरोदिया, दीपक बंसल, हर्ष मित्तल, शिवम गर्ग, शंकर गर्ग, आयुष गर्ग, अशोक चाचाण, मयंक अग्रवाल, हिमांशु सर्राफ, दीपक गोयल, पंकज अग्रवाल, चंदन बंसल, अरुण गोयल, राजीव बंसल, रोहित गोयल, मनीष गोयल, मदन गोयल, महेश बंसल, ममता गोयल, सविता बंसल जाह्नवी सरावगी व सुषमा गर्ग मौजूद थे। (Maharaja Agrasen Jayanti)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?