पंचकूला- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को लघु सचिवालय (Deputy Commissioner) के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुलिस हैल्पलाईन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों की समीक्षा की और अब तक जब्त किए गए मादक पदार्थ जैसे-ओपीयम, चरस और पोपीहस्क का ब्यौरा मांगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंदे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। (Deputy Commissioner) उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य नशाखोरी पर लगाम लगाना है।
डाॅ. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला (Deputy Commissioner) के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस के साथ निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने वर्ष 2023 में अब तक जिला में NDPC एक्ट के तहत दर्ज मामलों के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। (Deputy Commissioner) इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. स्नेह, डीपी सिंघल, डीपी सोनी भी उपस्थित थे।