सिरसा। विश्व रक्तदाता दिवस पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल (World Blood Donor Day) स्थित पूज्य मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया तथा ब्लड सेंटर ने अपनी जरूरत के मुताबिक 50 यूनिट रक्त ही संग्रहित किया। जिस कारण दर्जनों रक्तदानियों को मायूस होकर बिना रक्तदान करे ही लौटना पड़ा।
ये भी पड़े – आजादी का अमृत महोत्सव: शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जनभागीदारी पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन|
ब्लड सेंटर इंचार्ज डा. प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को लेकर अनुयायियों में खासा उत्साह है। लेकिन ब्लड सेंटर में स्टॉक पूरा होने के कारण वे सिर्फ 50 यूनिट ही रक्त ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। वहीं डेरा अनुयायी सुरेश इन्सां ने आज 77वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। रक्तदान करके बड़ा सुकून मिलता है कि हमारा रक्त किसी के काम आ रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं के चलते हर समय रक्तदान करने के लिए तैयार रहते है। अब तक डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 10 लाख यूनिट रक्तदान कर चुके है और रक्तदान का यह कारवां अब भी लगातार जारी है। (World Blood Donor Day) इसके अलावा करीब साढ़े 3 लाख श्रद्धालुओं ने लिखित में हर तीन महीने के पश्चात रक्तदान करने का संकल्प लिया हुआ है। रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का नाम चार बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है।