शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) द्वारा आयोजित 32वें याद-ए- मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में मरीजों के आंखों की जांच व ऑपरेशन का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार को शिविर में जांच के तीसरे दिन तक 6292 मरीजों के आंखों की जांच हो चुकी है। इनमें 2650 पुरुष व 3642 महिला मरीज शामिल है। जबकि इनमें से 199 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है।
वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियटरों में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग व गीतिका सहित अन्य चिकित्सकों की ओर से 105 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके है।
ये भी पड़े– विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने संसद हमले के शहीदों को किया नमन
ऑपरेशन के पश्चात चिकित्सीय देखरेख शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल का पैरा मेडिकल स्टाफ और मरीजों को चाय, नाश्ता, खाना आदि उनके बेड पर सेवादार उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं मरीज भी सेवादारों की सेवा भावना की सराहना करते नहीं थक रहे है। कैंप में मरीजों का पंजीकरण और जांच शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में की जा रही है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यहां जांच व पंजीकरण के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए है। मरीजों के आंखों की जांच देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। शिविर में आज 15 दिसंबर शुक्रवार तक जांच का सिलसिला जारह रहेगा। हालांकि ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के ऑपरेशन बाद में भी जारी रहेंगे। (Dera Sacha Sauda)
जिक्रयोग है कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदलकर अनामी जा समाए। उनकी पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा साल 1992 से हर साल याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप व ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। अब तक इस कैंप के माध्यम से करीब 29 हजार मरीजों के ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा किया जा चुका है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके है।