Amrit Varsha – बाबा हैदर शेख सेवा समिति द्वारा 5 देवियों की लाई गई ज्योति के उपलक्ष्य में 10वां विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए एडवोकेट दीपम ग्रोवर ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से हजारों श्रद्धालुओं ने मां के चरण में आकर हाजरी लगाई।
ये भी पड़े– शिविर में 140 लोगों की जांची आंखें (Eyes)
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मनीष सिंगला व एडवोकेट अनिल गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम गद्दीनशीन हेमंत बाबा के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरसेवक अली, बंटी शर्मा, विशाल जुनेजा एवं विनोद फ्रंड ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा कर रातभर श्रद्धालुओं को रिझाए रखा।
इस मौके पर गद्दीनशीन हेमंत बाबा ने कहा कि यह जागरण सिरसावासियों की खुशहाली के लिए करवाया गया है। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सम्मानित अतिथियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय अरोड़ा, मनीष गुप्ता, रमेश साहुवाला, डा. प्रवीण सेठी, दीपक अनेजा, प्रीतपाल जिंदल, ममन गेरा, प्रवीण रहेजा, पुनीत सुधा, संजय पूनिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। (Amrit Varsha)