सिरसा। ।(सतीश बंसल)। श्री अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से एक जरूरी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान जेपी गुप्ता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल सभा अग्र बंधुओ को एकजुट करने व समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की, वहीं आगामी 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जयंती कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
ये भी पड़े-सिरसा पुलिस का अनुशासनिक परेड अभ्यास: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
इस दौरान प्रधान जेपी गुप्ता ने सभा की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसके तहत अंकुर तलंगा को उपाध्यक्ष, गौतम गुप्ता को महामंत्री, नरेश जिंदल नीटू को मंत्री, विक्की बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि शोभित सिंगला व मेहुल सिंगला को सचिव की जिम्मेदारी सौंप गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस मौके पर नीरज बंसल, संजय गोयल, सुभाष तलवाडिया, दीपक गोयल, सुनील कंदोई, राजेंद्र गनेरीवाला, सुशील रोहतकी, अमित गुप्ता, कृष्ण सिंगला, रितेश लंबोरिया, यशपाल, जागृत गर्ग, बिल्लू मित्तल, पवन जिंदल आदि मौजूद थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?