पंचकूला 26 दिसम्बर 2022। विश्वास फाउंडेशन ने आज 150 गर्म कंबल (Blankets) ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल पंचकूला सेक्टर 14, सेक्टर 4 व सेक्टर 5 में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमन्द को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है। विश्वास फाउंडेशन सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है।
ये भी पड़े – वायु प्रदूषकों को प्रभावी ढंग से फ़िल्टर कर सकता है, DIY एयर फिल्टर वायरस|
विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास जी की मौजूदगी में बांटे गए। इस कंबल वितरण में उनके साथ संस्था के अनुयायी प्रदूमन बरेजा (Blankets) व पूनम बरेजा भी उपस्थित रहे। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?