पंचकूला, 12 अगस्त, 2024: सेक्टर 1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन (Workshop) किया। इस कार्यशाला में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा शाखा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर एल एस वर्मा, स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स थे।
ये भी पड़े–Shah Satnam जी बॉयज कॉलेज में भव्य फ्रेशर पार्टी व इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
कार्यशाला का आयोजन युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में सचेत करने और जागरूकता अभियान में उनकी भागीदारी करने के उद्देश्य से किया गया। डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा की युवाओं का जीवन अनमोल है और उन्हें हर प्रकार के नशे की लत से दूर रहना चाहिए। एल एस वर्मा ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से अपने विचारो को साझा किया। (Workshop)
स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर यूथ रेड क्रॉस श्री रोहित शर्मा ने रेड क्रॉस के माध्यम से युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मुख्य वक्ता गुरप्रीत कौर ने नशे के गंभीर परिणामों और उससे होने वाले दुष्परिणामों की चर्चा की तथा रेड क्रॉस स्वयं सेवकों से देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस काउंसलर और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स इंचेज डॉ राकेश पाठक ने किया। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रेड क्रॉस से जुड़कर मानव, समाज और देश हित के कार्यों को करने की प्रेरणा दी।(Workshop)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर भावना, दुर्गेश प्रजापति, और उमेश को बेस्ट रेड क्रॉस वॉलंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में गुरप्रीत कौर और राकेश पाठक को सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने यूथ रेड क्रॉस इकाई को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न। महाविद्यालयों से 100 से अधिक रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यशाला में डॉ सीमा सिंह, प्रोफेसर अपराजिता, दीपक, संदीप, ज्योति , आदि ने भी अपना योगदान दिया।