जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा 17 से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक- 27 से 29 अक्टूबर तक होगा खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन | (District level Competitions)
पंचकूला, 13 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा 17 से 21 अक्टूबर तक बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 17, 18 व 19 अक्टूबर को ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला में कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, दिया व मोमबत्ती सजावट, रंगोली, थाली पूजन, मटका सजावट, प्रश्नोत्तरी, स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिताएं (ग्रुप प्रथम कक्षा पांचवी तक, ग्रुप द्वितीय कक्षा छटी से आठवीं तक, ग्रुप तृत्य कक्षा नौवीं व दसवीं, ग्रुप चतुर्थ कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं तक) आयोजित की जाएंगी।
ये भी पड़े – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर लोगों को दी दीपावली की सौगात – रतन लाल कटारिया
इसी प्रकार 20 व 21 अक्टूबर को प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहड़ी, बाजार सेक्टर 9 पंचकूला में समूह नृत्य, एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, देश भक्ति समूह गायन, एकल गायन, हास्य खेल, एकल क्लासिक नृत्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस बार खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर को जिला पंचकूला के प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहड़ी बाजार, सेक्टर 9 पंचकूला में किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला पंचकूला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों व अभिभावकों से इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है । उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को बाल दिवस 2022 के उपलक्ष में सम्मानित किया जाएगा। (District level Competitions)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?