सिरसा| (सतीश बंसल) क़ानूनी साक्षरता संबंधी राजकीय महाविद्यालय, (Competitions) हिसार में संपन्न हुईं हिसार मंडल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा चांदनी सिंगला ने प्रथम व बीए तृतीय वर्ष की गीतिका फोगाट ने तृतीय एवं कविता उच्चारण में बीए प्रथम वर्ष की इशनजोत कौर ने तृतीय स्थान अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
ये भी पड़े – राज्य-स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में GCW सिरसा की गीतिका रही अव्वल|
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण, क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. किरण कालड़ा के संयोजन व डा. हरविंदर सिंह एवं डा. सतपाल बेनीवाल के सान्निध्य में चांदनी सिंगला, (Competitions) गीतिका फोगाट व इशनजोत कौर ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और यह विलक्षण उपलब्धि हासिल की। आयोजकों की ओर से इन विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र व नकद राशि के पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, स्टाफ सचिव डा. हरविंदर सिंह, क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. किरण कालड़ा, क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ सदस्य प्रो. मीनू, प्रो. कपिल कुमार सैनी व डा. सतपाल बेनीवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने चांदनी सिंगला, गीतिका फोगाट व इशनजोत कौर (Competitions) को इस उपलब्धि पर हार्दिक मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।