Parth Gupta- सिरसा।(सतीश बंसल) श्री श्याम सेवियर वैल्फेयर फाउंडेशन की ओर से गांव नेजाडेला कलां के सरकारी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा रक्तदानियों की हौंसला अफजाई भी की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुण्य के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से एकत्रित रक्त से ही जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिलता है।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 26th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 26 सितम्बर 2023
उन्होंने कहा कि इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है, जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सभी आयोजकों व रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और कहा कि जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में अपने रक्त की आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है। (Parth Gupta)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान गणेश सेठी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सरपंच धर्मपाल, पूर्व पंच सतबीर, नंबरदार इकबाल सिंह, आनंद फुटेला, फाउंडेशन के प्रधान विशाल फुटेला, उपप्रधान अनुभव गिल्होत्रा, सचिव विश्वकांत, शिव शक्ति ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. आरएम अरोड़ा मौजूद रहे।