सिरसा। (सतीश बंसल) प्रवेश उत्सव के तहत पन्नीवाला मोटा एवं चोरमार खेड़ा (Door-to-Door Campaign) गांव में वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान गांव पन्नीवाला में सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप बैनीवाल, एस एम सी प्रधान विनोद कुमार लवली, पंच संदीप कुमार व माया रानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुखिया अंजु बाला व सतनाम राय और सम्बन्धित समस्त अध्यापकगण और चोरमार खेड़ा गांव में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, (Door-to-Door Campaign) ब्लाक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर अमन पाल गोदारा, चोरमार खेड़ा गांव के प्राइमरी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखिया बलबीर लूना और जसवंत सिंह, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र गर्ग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्रधानाचार्य विक्रमजीत एवं अध्यापकगण रैली में शामिल हुए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दोनों ही गांव में ग्रामवासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी की इस पहल का स्वागत किया और सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिले करवाने का आश्वासन दिलाया। (Door-to-Door Campaign) जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल मुखियाओं और अध्यापकों को शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी स्कीमों के बारे में जन-जन तक विस्तार से बताने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में दोनों स्कूलों में त्रिवेणी भी लगाई गई।