Dr. These Leaders Paid Tribute To BR Ambedkar On The 67th Mahaparinirvan Day: भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पीकार, डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर (Dr BR Ambedkar) दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा का आज 66वां महापरिनिर्वाण दिवस है। और इस मौके पर राष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब अंबेडकर का निधन हुआ था. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर एक बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीब, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया | इसलिए आज के दिन यानि उनकी पुण्यतिथि पर देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस ( Mahaparinirvan Diwas 2022 ) के तौर पर मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजधानी के संसद भवन में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
ये भी पड़े – TATA Motors अगले महीने से बढ़ा सकती हैं अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम|
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए। वहीं साथ ही इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और रामदास अठावले जैसे नेता भी मौजूद रहे। महापरिनिर्वाण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि, “महापरिनिर्वाण दिवस पर, मैं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी और भारत को इतना व्यापक संविधान देने का उनका प्रयास कभी नहीं हो सकता।”
On Mahaparinirvan Diwas, I pay homage to Dr. Babasaheb Ambedkar and recall his exemplary service to our nation. His struggles gave hope to millions and his efforts to give India such an extensive Constitution can never be forgotten. pic.twitter.com/WpCjx0cz7b
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Dr . Ambedkar को मंत्रियों और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि: (Mahaparinirvan Day)
कई नेताओं और मंत्रियों ने डॉ.आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर आधुनिक और समावेशी भारत की मजबूत नींव रखने के लिए बाबा भीमराव को श्रद्धांजलि दी।
Pay my homage to Bharat Ratna Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar on his #MahaparinirvanDiwas.
The strong foundation for a modern and inclusive India laid down by him helps us strive towards a just and fair society.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) December 6, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महापरिनिर्वाण दिवस की दी शुभकामनाएं- (Mahaparinirvan Day)
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए जो मार्ग दिखाया, उस पर आगे बढ़ते हुए हम सभी देश और समाज के नवनिर्माण में भागीदारी निभायें।
मध्यप्रदेश भी उनके दिखाये मार्ग पर अग्रसर है। दिव्यात्मा के चरणों में सादर नमन् करता हूं! #MahaparinirvanDiwas pic.twitter.com/ZrqFmn2fvY
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 6, 2022