शामली। अवैध शराब की भट्टी को नष्ट करने के लिए आबकारी ने पुलिस को साथ लेकर विशेष अभियान चलाया है। अब ड्रोन से खादर क्षेत्र में जांच की जा रही है। पुलिस-आबकारी ने संयुक्त अभियान चलाकर 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। रविवार को जिला आबकारी अधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए रविवार सुबह छह बजे सीओ कैराना, एसएसआई कैराना,अहमदगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एवं आबकारी निरीक्षकों ने अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान कैराना क्षेत्र के गांव पावटी के कीकरों के जंगल में पहुंच कर ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान में करीब 250 लीटर कच्ची शराब और दो हजार किलो लहन नष्ट किया।
पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल
पिस्टल व गंडासी के साथ युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस को इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो में एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहा है और उसे लोड भी करता दिखता है। इसके अलावा गंडासी भी नजर आ रही है। युवक क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा का रहने वाला बताया गया है। वहीं पूर्व में भी तितरवाड़ा गांव के एक युवक की पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हुई थी और पुलिस ने आराेपित को गिरफ्तार किया था। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआई राधेश्याम का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।