सिरसा। (सतीश बंसल) नशा मुक्त अभियान के तहत (Drug free campaign) वाणिज्य भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए नशा ना करने व जिला को नशा मुक्त बनाने में सहयोग का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण में जिला सूचना एवं जनसंपर्क, जिला मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, आबकारी एवं काराधान, जिला न्यायवादी सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
ये भी पड़े – पात्र व्यक्ति को जन सुरक्षा स्कीम से जोडऩे को लेकर चलेगा अभियान : यश जालूका
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार नशा मुक्त अभियान के तहत हर माह के तीसरे शुक्रवार को सभी अधिकारी व कर्मचारी जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ लेंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार को वाणिज्य भवन स्थित सभीकार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कभी नशा नहीं करने व सिरसा (Drug free campaign) को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग देने की शपथ ली। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह द्वारा ड्रग फ्री सिरसा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को नशा को लेकर जागरुकता के नारे लगवाते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने का आह्ïवान किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, ईटीओ नवनीत बाना, अधीक्षक सतीश कुमार, एआईपीआरओ संजय कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह, सुखबीर सिंह, (Drug free campaign) राहुल कुमार, किशोरीलाल, विवेक राय, साहिल कुमार सहित अधिकारियों व कर्मचारियों उपस्थित थे।