दिल्ली पुलिस को हाल ही में हुए एसिड अटैक (Dwarka Acid Attack) की छानबीन के दौरान पता चला है कि आरोपी ने छात्रा पर हमला करने के लिए ऑनलाइन तेजाब मंगवाया था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये तेजाब कितना प्रभावी था और कितना नुकसान कर सकता है|
दिल्ली के द्वारका में छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिसद्वारा मामले की छानबीन के दौरान पता चला है कि आरोपी द्वारा छात्रा पर हमला करने के लिए ऑनलाइन तेजाब मंगवाया था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह तेजाब कितना प्रभावी था और कितना नुकसान कर सकता है. पुलिस द्वारा इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है|
आपस में दोस्त थे पीड़िता और आरोपी
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा द्वारा बताया गया कि पीड़िता की बहन ने आरोपियों की पहचान कर ली थी. जिसमें मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा के साथ (Dwarka Acid Attack) उसके साथी हर्षित और वीरेंद्र शामिल थे. उन्होंने बताया कि सचिन और पीड़िता आपस में दोस्त थे. एक महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी. पीड़िता अब लड़के से बात नहीं करना चाहती थी. इसी बात से आरोपी सचिन बेहद नाराज़ था|
आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची यह साजिश
आरोपी इसी बात से खफा था. एसिड अटैक से पहले आरोपी सचिन ने हर्षित और वीरेंद्र के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की. उसी प्लान के तहत हमले को अंजाम दिया गया. वारदात के वक्त मुख्य आरोपी सचिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था. जबकि उसका साथी हर्षित मोटरसाइकिल चला रहा था. जैसे ही दोनों पीड़िता के करीब पहुंचे सचिन ने एसिड पीड़ित पर फेंका दिया था.
साजिश में अहम है वीरेंद्र का किरदार
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के अनुसार, तीसरे आरोपी वीरेंद्र का इस कहानी में काफी अहम किरदार है. असल में वीरेंद्र खुद सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी (Dwarka Acid Attack) दूसरी लोकेशन पर गया था. ताकि सचिन की लोकेशन घटना वाली जगह की ना आए. इसी वजह से शातिर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर आरोपियों ने पूरी साजिश को पेशेवर तरीके से रचा था. जिससे वह बच सके लेकिन तीनो आरोपी इसमें असफल रहे|
ये हैं पूरा मामला
बुधवार को दिल्ली के द्वारका में एक लड़के ने स्कूली छात्रा पर करीब सुबह 9 बजे एसिड से अटैक कर दिया था. इसके बाद लड़की को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली पुलिस को करीब 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी. पुलिस के अनुसार, छात्रा की उम्र 17 साल है. वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया था|
हमलावर सीसीटीवी में कैद
पीड़ित छात्रा ने दो लड़कों पर शक जताया था. पुलिस ने इस मामले में पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया गया था. फुटेज में देखा (Dwarka Acid Attack) जा सकता है कि दो लड़के बाइक से आते हैं और छात्रा पर एसिड फेंक देते हैं. दोनों युवकों ने अपना चेहरा ढक रखा था. इसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए थे|
पीड़ित छात्रा की दोनों आंखों में गया एसिड
छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की हालत स्थिर है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी लड़की भागते हुए घर आई और बताया कि उसकी बड़ी बहन पर एसिड फेंका गया है. हमलावर दोनों युवकों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. छात्रा की दोनों आंखों में एसिड चला गया है|
ऐसे हुई आरोपियों की पहचान
छात्रा की बहन ने बताया कि जब हम स्कूल जा रहे थे, तभी दीदी एकदम चीखी, इसके बाद उन्होंने कहा कि पापा को बुलाओ. मैंने उनका चेहरा देखा, मैं घबरा गई. इसके बाद पापा को बुलाया. फिर दीदी को अस्पताल ले जाया गया. बाइक पर दो लोग थे. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. लेकिन कैमरे (Dwarka Acid Attack) से मैंने पहचान लिया कि दो लोग हनी और सचिन थे. दोनों दीदी को पहले से जानते थे, दोनों दीदी को पहले से जानते थे, लेकिन कुछ इश्यू हुआ था, इसके बाद बात बंद हो गई थी. हालांकि, दोनों लड़कों की पापा से बात होती थी. ये दोनों लड़के उस स्कूल में नहीं पढ़ते थे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग (Dwarka Acid Attack) सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?
तीनो आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की आगे की जांच जारी हैं| पर फिलहाल पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि यह तेजाब कितना प्रभावी था और कितना नुकसान कर सकता है|