आपने देखा होगा कि ट्विटर एक एप्लीकेशन है, जहाँ छोट इंसान से लेकर देश- विदेश का बड़ा आदमी तक सक्रिय रहता है। सोशल मीडिया पर ट्विटर एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसको लोग गंभीरता से लेते है। ट्विटर यूज़र्स की संख्या अरबों में है। देश का हर- बड़ा छोटा मुद्दा ट्विटर पर ज़रूर उछलता है। इन दिनों चण्डीगढ़ के कुछ समझदार लोगों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों का फोटो -वीडियो ट्वीट ट्वीट किया था, जिस के बाद ट्रैफिक पुलिस (E challan by Chandigarh Police) उनके खिलाफ ऐक्शन लेते दिख रही है
चंडीगढ़ में अब ट्विटर कर रहा कार्यवाही…
आप सोच रहे होंगे कि भला कैसे ट्विटर चालान ओर कार्यवाही कर रहा है . दरअसल टि्वटर एप्लीकेशन में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से लेकर बड़े पुलिस अफसरों के अकाउंट है । चंडीगढ़ में सीसीटीवी के स्मार्ट कैमरा अपना काम बड़ी फुर्ती के साथ कर रहे है। जिस के बाद शहर के लोग भी ‘पुलिसगिरी’ करने को आतुर हो गए है। शहर के तमाम लोग ट्रैफिक वॉयलेंस से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्रफिक पुलिस के अधिकारियों को टैग कर रहे है। जिस के बाद चंडीगढ़ पुलिस एक्शन लेती नजर आ रही है ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
शहर में स्मार्ट कैमरों को चकमा दे रहे युवक…
पूरे शहर में भले ही स्मार्ट सीसीटीव कैमरे लगा दिए हो पर इसके बाद भी लोग ट्रैफिक की नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में स्मार्ट कैमरे होने के बावजूद कुछ लोग बिना हेलमेट के टू व्हीलर का प्रयोग करते नजर आ रहे है, हेलमेट के बिना गाड़ी चलाते ज्यादातर युवक नजर आ रहे है। वही दूसरी ओर गलत लेन में चलने वालों की संख्या कम नही है। कई समझदार लोगों ने ट्रफिक की धज्जियां उड़ने वालों का फ़ोटो- वीडियो ट्वीट किया था जिस के बाद चंडीगड़ ट्रैफिक पुलिस (E challan by Chandigarh Police) ने एक्शन लेते हुए उन के चालान काटे है।