अंडमान- निकोबार के बाद अब मिजोरम (Mizoram) में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके. भूकंप के झटके मिजोरम के चम्फाई में मेहसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप आज यानी सोमवार की सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर आया।
ये भी पड़े – Delhi Crime: दिल्ली में 4 वर्षीय मासूम बच्ची से 40 वर्षीय पड़ोसी ने किया दुष्कर्म|
अंडमान-निकोबार में भी भूकंप के झटके
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 9 और 10 अप्रैल की रात 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, (Mizoram) निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में 32 किमी की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से जान-माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तीन बार महसूस किए गए झटके
अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। पहले रविवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। इसके कुछ देर बाद दोबोरा से भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर पहले से ज्यादा रही। (Mizoram) हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी की भी जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ हैं|