नई दिल्ली: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह आम बजट (General Budget) 2023-24 और ब्याज दरों पर फैसला अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा तय किया जाएगा। विश्लेषकों ने यह राय व्यक्त की है। विश्लेषकों का कहना है कि चालू तिमाही नतीजों का सीजन, वैश्विक बाजार के रुझान, घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़े और मासिक वाहन बिक्री के आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंग|
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम 1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट और उसी दिन अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक है।” उन्होंने कहा, ‘इस हफ्ते बाजार की नजर अडाणी समूह पर भी रहेगी।’ पिछले हफ्ते निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। सैमको सिक्योरिटीज के मार्केट पर्सपेक्टिव एंड रिसर्च हेड अपूर्व सेठ ने कहा, ‘1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने की वजह से यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी शेयर बाजार की रफ्तार प्रभावित होती है।’ . एफओएमसी बैठक पर दुनिया भर के निवेशकों की नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, ‘केंद्रीय बजट की वजह से यह सप्ताह न केवल वित्तीय बाजारों के लिए बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसके अलावा निवेशकों की निगाहें यूएस सेंट्रल बैंक की बैठक के नतीजों पर टिकी होंगी| (General Budget)