भारत समेत इन दो देशो में भी भूकंप के तेज़ झटके (Tremors of Earthquake) महसूस किए गए. भारत से सटे नेपाल में और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. तीनो देशो में मंगलवार रात को 1 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई. भारत में दिल्ली, यूपी, समेत इन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं- बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में किए गए भूकंप के झटके महसूस. भूकंप के केंद्र नेपाल था ऐसे में सबसे ज्यादा खबरे नेपाल से सामने आ रही हैं इस भूकंप के चलते में नेपाल में काफी नुक्सान भी हुआ हैं. नेपाल के दोती में भूकमप के कारण के घर गिरने से 6 लोगो की मौत हो गई हैं|
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री योगी सुबह सुबह पहुंचे श्रीकृष्ण की शरण में, जन्मस्थल पर किया पूजन
यह भूकंप के झटके जब दिल्ली में महसूस किए गए तो लोग अपने घरो से बाहर निकल कर खड़े हो गए जोकि काफी देर तक इन झटको के कारण अपने घरो में भी नहीं घुसे. जब भूकंप (Tremors of Earthquake) आया तब लोग काफी ग़हरी नींद में थे और भूकंप के झटको के कारण उनकी नींद खुल गई और वह लोग डर भी गए. इन सबका काफी लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया द्वारा शेयर भी किया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वही अगर हम बात करे नेपाल की तो वाहन पर भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए थे. पहला झटका मंगलवार की रात 1 बजकर 57 मिनट पर और दूसरा झटका 3 बजकर 15 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया. इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 8 नवंबर की रात 9 बजे भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.5 रही. 8 नवंबर को ही मिजोरम में भी दोपहर 12 बजे के करीब भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 4.4 थी.