सिरसा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन (Election) अधिकारी आर के सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बने सभी पांचों स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मतगणना की तैयारियों की भी बारीकी से जानकारी ली। कर्मचारियों को दिए निर्देश स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि जिले के सभी एआरओ और मतों की गणना से जुड़े अधिकारियों को लोकसभा चुनाव में मतगणना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है। 4 जून को सुबह निर्धारित समय पर मतगणना केंद्रों में मतों की गिनती का कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पड़े– चार बेटियों ने दिया मां (Mother) की अर्थी को कंधा
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि चुनावी ड्यूटी में किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में होंगी 14 टेबल उन्होंने कहा कि चार जून को जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर आम नागरिकों के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित कार्य अंतिम चरण में है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शीघ्र ही कंप्यूटर से रैंडमाइजेशन कर काउंटिंग स्टाफ की ड्यूटी लगा दी जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में 14-14 टेबल होंगी, प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के आसपास बैरिकेडिंग करवाई जा रही है। (Election)
मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए जाएंगे। सभी काउंटिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना से पहले उनकी स्कैनिंग करवाई जाएगी। पोस्टल बैलेट पेपर की टेबल पर एक एआरओ, माइक्रो ऑब्जर्वर, दो सहायक व एक काउंटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया जाएगा। मीडियाकर्मियों के लिए सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है।