आप ने कहवात तो सुनी ही होगी की शौक बड़ी चीज़ और आप ने देखा होगा कि लोग अपने शौक पुरे करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है| चंडीगढ़ के ऐसे ही एक शौकीन आदमी (Fancy number bought by Chandigarh man) ने 71000 रुपए की एक्टिवा खरीदी जिस के नंबर प्लेट के लिए शख्स 15 लाख रुपए का खर्चा कर दिए, इस के बाद चंडीगढ़ का यह शख्स खूब सुर्खिया बटोर रहा है|.
71000₹ की एक्टिवा का 15.44 लाख का नंबर…
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रहने वाले एक विज्ञापन पेशेवर बृज मोहन ने फैंसी नंबर (CH01-CJ-0001) लिया जिस के बाद उन्होंने सनसनी फैला दी | बृज मोहन ने 15.4 लाख का नंबर अपने होंडा एक्टिवा दोपहिया वाहन का उपयोग करने की मन बनाया , जिसके लिए उन्होंने ₹15.44 लाख का खर्चा किया। दिलचस्प बात यह है कि उन कि एक्टिवा कीमत महज 71000 थी पर उन्होंने अपने एक्टिवा के नंबर के लिए 15.44 लाख का खर्चा कर दिए जिस के बाद वह खूब सुर्खिया में आ गए है|
एक्टिवा का नंबर पर चलेगा कार पर…..
संपर्क करने पर पेशेवर बृज मोहन ने खुलासा किया कि यह उनका पहला फैंसी नंबर है। उन्होंने कहा कि “मैं इस नंबर को अपने एक्टिवा के लिए उपयोग करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा है। लेकिन आखिरकार, मैं इस नंबर का प्रयोग अपनी कार के लिए करूंगा, ।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
इस से पहले का सबसे महंगा नंबर भी जाने….
अब तक, 0001 के लिए सबसे अधिक बोली 2012 में आई थी, जब सेक्टर 44 के एक निवासी (Fancy number bought by Chandigarh man) ने CH-01-AP श्रृंखला से ₹26.05 लाख में नंबर खरीदा था। यह उनकी एस-क्लास मर्सिडीज बेंज के लिए थी जिसकी कीमत फैंसी नंबर की कीमत से चार गुना अधिक थी।