स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा सलाह के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी 28 साल के सयंमित कार्यकाल के बाद सेवा निवृत हो गए। प्रधान गुरदीप सैनी की सेवानिवृति पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। विदाई (Farewell) कार्यक्रम में जजपा के सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला मुख्यातिथि थे, जबकि अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने की। कार्यक्रम में कालांवाली के विद्यायक शीशपाल केहरवाला विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
ये भी पड़े– Rajya Sabha सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा का सिरसा पहुंचने पर स्वागत किया
डेरा बाबा सरसाई नाथ के महंत बाबा सुंदराईनाथ विशेष तौर पर गुरदीप सैनी को आशीर्वाद देने पहुंचे। सिरसा संसदीय क्षेत्र के कई विधायक व शिक्षा बोर्ड, पूर्व सांसद चरणजीतरोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, सुधार व विकास निगम अशोक वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, युवा कांग्रेस महासचिव मोहित शर्मा, भाजपा नेता भूपेश मेहता, इनेलो नेता जसवीर जस्सा, मग्घर सिंह भुल्लर, सलाह के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश महासचिव अजय मलिक, प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेंद्र मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेडू,सलाह जिला प्रधान भूप सिंह सिहाग, प्रो. दिलबाग सिंह सहित सलाह की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा जिला इकाइयों के प्रमुख एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि गुरदीप सैनी द्वारा अपने दायित्व का सदैव निर्वाह पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ किया गया है। इसके चलते वे क्षेत्र में अपनी अलग छाप बनाए हुए हैं। गुरदीप सैनी ने शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों के अलावा शिक्षक वर्ग के लिए बेहतर कार्य किया। उनकी अगुवाई में सलाह ने शिक्षक वर्ग की कई मांगों को पूरा कराने में सफलता हासिल की। डॉ. चौटाला ने कहा कि शैक्षणिक पारी के बाद अब और अधिक बेहतरी से सामाजिक कार्यों को अंजाम देंगे और अपना सामाजिक उत्तदायित्व पूरा करेंगे।
अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि विधायक शीशपाल केहरवाला ने शिक्षाविद् एवं सलाह प्रधान गुरदीप सिंह सैनी के शिक्षण कार्य सहित सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की । (Farewell)
इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा के स्टाफ सदस्यों ने गुरदीप सैनी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें प्राचार्य सौजन्य विमलेश, पूर्व डीपीसी सहीराम चाहर, ग्राम पंचायत शेरपुरा के सदस्य, शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम उपस्थित हुए। इस अवसर पर चौ. देवीलाल विवि गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र सैनी, सुरेंद्र हांडा व उनकी पूरी टीम ने बंसल पैलेस में पंहुच कर गुरदीप सैनी को सम्मानित किया। लायंस क्लब सिरसा अमर के संरक्षक रमेश साहूवाला एडवोकेट ने कल्ब की तरफ से गुरदीप सैनी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। उनके अलावा श्री कृष्ण गौशाला शेरपुरा, महात्मा ज्योतिबा फूले कर्मचारी मंच, सैनी समाज, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, गौरक्षा सेवादल के पंकज सैन व उनकी टीम, स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन हरियरणा के हर जिला के पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने भी इस अवसर पर पहुंच कर गुरदीप सैनी को सम्मानित किया