प्रयागराज। मतांतरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद किन्नरों का आपसी विवाद बढ़ गया है। अब किन्नर बबली में शाहगंज थाने में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां उर्फ शंतु व छोटी उर्फ छाेटू किन्नर और 25 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कुछ किन्नरों ने खुल्दाबाद थाने में हंगामा किया था। अतरसुइया थाने में भी तहरीर दी थी।
किन्नर बबली ने लगाया आरोप : किन्नर बबली का आरोप है कि 27 अप्रैल 2022 की शाम छोटी अपने 25 गुंडों के साथ सोनी किन्नर के घर में घुसकर मारपीट की और असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भावापुर में बधाई मांगने के दौरान टीना, छोटी ने कई साथियों के साथ सोनम किन्नरपर लाठी, डंडा, असलहा से हमला किया, जिससे वह घायल हो गई थी। यह भी आरोप है कि सात जून को महेवा नैनी में राधा किन्नरकी पिटाई करते हुए सामान लूट लिया, जिसका मुकदमा दर्ज है।
खुल्दाबाद थाने में किन्नरों ने किया था हंगामा : बबली ने एफआइआर में राजरूपपुर में किन्नर नंदिनी के साथ हुई घटना और जार्जटाउन में दर्ज मुकदमे का फर्जी बताया है। शनिवार की शाम खुल्दाबाद थाने में भी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काफी देर तक किन्नर हंगामा करते थे। अतरसुइया थाने में भी लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल बबली व छाेटी किन्नर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई केस दर्ज किए गए थे।