राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया हैं (Mukherjee Nagar) जिसमे एक कोचिंग सेंटर भी हैं और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं उस कोचिंग सेंटर में ही मौजूद थे। ये सभी बच्चे किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे। हालांकि, इस मामले का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं|
दरअसल इमारत में सिर्फ एक सीढ़ी है। इस वजह से युवा जल्दी से नीचे नहीं पहुंच पाए। उन्हें रस्सी बांधकर नीचे कूदना पड़ा। यहां पर हर एक इमारत में दर्जनभर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। आपको बता दें कि बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहा था और आज दोपहर करीब 12.27 बजे यहां आग लगी।
दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सी के सहारे उतरे छात्र pic.twitter.com/hNGa3StR80
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) June 15, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सभी को सुरक्षित निकाला गया
दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इमारत में फंसे (Mukherjee Nagar) सभी युवाओं को सुरक्षित निकाल लिया है। करियर आउटलुक इंस्टीट्यूट के फैकल्टी डॉ. संजन कुमार के अनुसार, आग का कारण नीचे बेसमेंट के मीटर में स्पार्किंग था, कोचिंग संस्थान दूसरे की लापरवाही का शिकार हुआ. हालांकि, कोचिंग सेंटर से सभी बच्चों को सही सलामत बाहर निकल लिया गया हैं|
order amoxicillin generic – valsartan 160mg without prescription ipratropium online order