बुलंदशहर। थाना नरसेना पुलिस ने शुक्रवार की रात चंदियाना के जंगल में बाग में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। मौके से तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच की घेराबंदी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नरसेना थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव चंदियाना व बसी बांगर के बीच एक बाग में तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दो आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों की पहचान मोनिश निवासी बसी बांगर और इकराम निवासी गांव भोलिया थाना नरसेना के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से पांच तमंचे, तीन कारतूस के अलावा तमंचे बनाने में प्रयुक्त होने वाले गैस सिलेंडर और कटर आदि उपकरण भी बरामद किए हैं।
दोनों आरोपितों के खिलाफ दर्ज हैं पांच-पांच मुकदमे
एसएसपी को आरोपितों ने बताया कि बाग की रखवाली करने वाले लोगों के जाने के बाद तमंचा तैयार करते हैं। तमंचा तैयार करने के बाद अपने तीसरे साथी के घर रखते थे और फिर तमंचों की बिक्री करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।
तीन भाई खुलेआम कर रहे नशे का कारोबार
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। मोहल्ला खत्रीबाड़ा निवासी लोग शनिवार को कोतवाली पहुंचे। बताया कि मोहल्ले के प्राचीन मंदिर के पास तीन सगे भाई खुलेआम नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। इसका विरोध करने वालों को आरोपित अपने साथियों को उनके घर भेजकर डराते हैं। कुछ दिन पहले की गई शिकायत के बाद एक आरोपित घर से फरार है, जबकि दो इस कारोबार को कुछ दबंगों के सहयोग से संचालित कर रहे हैं। नशा करने वाले युवकों का गली में जमघट लगा रहता है। शाम के समय राह से जातीं मोहल्ले की महिला व युवतियों से अभद्रता की जाती है। आरोपितों में एक हिस्ट्रीशीटर है। वह मोहल्ले के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।